ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
झारखण्ड

सरायकेला खरसावां जिला का चौका थाना झारखंड में सबसे बेहतर पुलिस स्टेशन, ऑल इंडिया रैंकिंग में मिला चौथा स्थान

रांची: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ऑल इंडिया पुलिस स्टेशन रैंकिंग 2025 में झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं चौका को झारखंड के सर्वश्रेष्ठ थाना के खिताब से नवाजा गया है.

रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स 2025

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी Ranking of police stations 2025 वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना को पूरे भारतवर्ष के चौथा स्थान मिला है. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे करते हुए Ranking of police stations रिपोर्ट जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट में विभिन्न बिंदुओं पर थानों का मूल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की जाती है और प्रत्येक वर्ष होने वाले DGsP/IGsP Conference में रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स रिपोर्ट जारी की जाती है. जिसमें देश के शीर्ष 10 थानों का चयन कर रैंकिंग दी जाती है.

क्या है चयन प्रक्रिया

इस प्रक्रिया के तहत वर्ष 2025 में पुलिस स्टेशनों के सर्वेक्षण के लिए उनके CCTNS डेटाबेस की समीक्षा, अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराध, थाना का बुनियादी ढांचा, नागरिकों का फीडबैक, स्वच्छता, आईटी संसाधन, फोरेंसिक्स, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड, प्रोएक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आमजन से व्यवहार आदि पहलुओं पर स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया. सर्वे के बाद गृह मंत्रालय ने रायपुर में हाल ही में संपन्न DGsP/IGsP Conference में पुलिस स्टेशनों की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की. उपरोक्त सभी मानकों पर इस प्रतिष्ठित मूल्यांकन में चौका थाना ने देश भर में चौथा स्थान और झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है. मूल्यांकन किए गए अन्य मापदंड प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन और चार्जशीटिंग दक्षता भी शामिल है .

सेवा ही लक्ष्य के सिद्धांत पर कार्य करते रहेंगेः एसपी

सरायकेला खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत एक तेज तर्रार और ईमानदार छवि के आईपीएस अधिकारी हैं. एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि जिला के चौका थाना द्वारा देश भर के 18 हजार से भी अधिक थानों में से चौथा स्थान हासिल करना सराइकेला खरसावां पुलिस के अनुशासन और सेवा ही लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सरायकेला खरसावां एसपी मुकेश लुणायत ने इस कामयाबी के लिए अपनी टीम को बधाई दी है.उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग केवल हमारे थाने की सफलता नहीं, बल्कि झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है. यह उपलब्धि हमें इस दिशा में और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा देती है. हमारी पुलिस टीम का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा और हम हमेशा सेवा ही लक्ष्य के सिद्धांत पर काम करते रहेंगे. मैं इस सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम और जिले के नागरिकों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम और भी बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Related Articles

Back to top button