ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
उत्तरप्रदेश

“अब मेरा चरित्र हनन किया जा रहा…” उन्नाव पीड़िता का छलका दर्द, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का एक वीडियो आया सामने आया है. इसमें उसने कुलदीप सेंगर के परिवार और समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है, कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर मेरी पहचान उजागर की जा रही है. सेंगर के समर्थक मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मेरे पास ठोस सबूत है तो उनको सामने लाया जाया. पीड़िता ने कुलदीप सिंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही है. आइए जानते हैं कि उसने क्या-क्या कहा है.

पीड़िता कहती है, 11 दिसंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर जाति विशेष समाज द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. ये कोई प्रदर्शन नहीं बल्कि शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. ये प्रदर्शन देश के मुख्य न्यायाधीश को डराने का मात्र एक प्रयास है. सेंगर के समर्थक चाहते हैं कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डर जाएं और हमारे फेवर में फैसला कर दें.

यह सब बंद कर दें, मेरी भी एक बेटी और बेटा है

इसके आगे पीड़िता कहती है, कुलदीप सिंह की बेटी ऐश्वर्या सेंगर को नेता बनाया जा रहा है. वो अपने इंटरव्यू को सनसनीखेज बना रही है. ऐश्वर्या कहती है कि हमारे परिवार में मात्र चार लोग हैं. अगर चार लोग हैं तो इतने लोग निकल-निकलकर कहां से आ रहे हैं. पीड़िता ने कहा, मेरा मानसिक बलात्कार करना बंद करो. अगर आप लोग चाहते हैं कि हम इस दुनिया में जिंदा रहे तो यह सब करना बंद कर दें. मेरी भी एक बेटी और एक बेटा है.

AI से मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा

इससे पहले भी पीड़िता सेंगर परिवार और उसके समर्थकों पर ऐसा ही आरोप लगा चुकी है. बीते दिनों वो बसंत कुंज थाने पहुंची थी. वो 16 अप्रैल को दी गई शिकायत के बारे में जानकारी लेने गई थी. इस दौरान पीड़िता ने कहा था, मेरी सोशल मीडिया आईडी को हैक कर AI के जरिए मेरी और मेरी ससुराल की पहचान को उजागर कर गलत कमेंट्स लिखे जा रहे हैं. AI से मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं और मेरी ससुराल वाले डरे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button