मतदाताओं के लिए बड़ी राहत: ‘बीएलओ कॉल बुक’ से चुटकियों में होगा वोटर लिस्ट में सुधार, जानें कैसे उठाएं लाभ

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाता सेवाओं को और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए ‘बीएलओ के साथ कॉल बुक करें’ सुविधा शुरू की है. इसमें दावे और आपत्तियों की समय सीमा 6 फरवरी, 2026 तक के लिए दी गई है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मतदाता अब मतदाता सूची से संबंधित जानकारी या सहायता के लिए अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के साथ फोन कॉल बुक कर सकते हैं. इसमें विवरण शामिल करना, हटाना या सुधार करना शामिल है.
यह सेवा ECI पोर्टल voters.eci.gov.in और ECINET मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए उपलब्ध है. ये रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से लॉग इन करने या OTP का इस्तेमाल करके साइन-अप प्रक्रिया पूरी करने के बाद, मतदाता अपना EPIC या संदर्भ नंबर दर्ज करके या वैकल्पिक रूप से राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ नंबर जैसे विवरण प्रदान करके कॉल बुक कर सकते हैं. संबंधित BLO 48 घंटे के भीतर मतदाता से संपर्क करेगा.






