ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

Lockdown में कंपनी खाेलने के लिए रिश्‍वत मांगने वाले सरायकेला के अपर उपायुक्‍त नपे, सहायक भी सस्‍पेंड

सरायकेला। लॉकडाउन में कंपनी खोलने  के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सरायकेला-खरसावां जिले  के एडीसी यानी अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। वहीं, एडीसी कार्यालय के सहायक पंकज कुमार आदित्यदेव को निलंबित कर दिया गया है।

उपायुक्त के नाम पर धन उगाही की बात सामने आने पर उपायुक्त अंजनेयुल दोड्डे ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने एडीसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व निलंबन के लिए कार्मिक विभाग को पत्र लिखा। यही नहीं प्रपत्र क गठित कर सेवा से बर्खास्‍त करने की सिफारिश की है। मालूम हो कि लॉकडाउन में कंपनियों को खोलने की अनुमति देने के लिए उपायुक्‍त ने एडीसी सुबोध कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्‍छप को नोडल पदाधिकारी बनाया था। 14 अप्रैल को लॉकडाउन का प्रथम चरण पूरा हुआ। 15अप्रैल को दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई। राज्‍य सरकार ने 20 अप्रैल से औद्योगिक कंपनियों में कुछ शर्तों का पालन करते हुए उत्‍पादन शुरू कराने की छूट दी। कंपिनयां अनुमति के लिए आवेदन देने लगी।
विशेष सचिव से किसी ने कर दी थी शिकायत
आरोप है कि एडीसी और सहायक ने अनुमति देने के लिए उपायुक्‍त के नाम पर रिश्‍वत की मांग शुरू कर दी। कुछ कंपनियों ने मांग पूरी भी कर दी। वहीं कुछ कंपनियों ने विशेष सचिव से शिकायत कर दी। विशेष सचिव ने दूरभाष पर उपायुक्‍त से संपर्क किया और  मामले की जानकारी दी। उपायुक्‍त ने जांच शुरू कर दी। पाया गया कि कई आवेदन नोडल पदाधिकारी पूनम कच्‍छप के पास प्रस्‍तुत किए बिना एडीसी ने नियम ताक पर रखकर स्‍वयं निष्‍पादति कर दिया है। इसमें सहायक की संलिप्‍तता भी पाई गई। मालूम हो कि पंकज पर पहले भी रिश्‍वत लेने के कई आरोप लग चुके हैं। वह कई वर्षों से पदस्‍थापित है।
 सुबोध पूवी्र सिंहभूम में रह चुके हैं अपर जिला दंडाधिकारी भी
सुबोध कुमार पूर्वी सिंहभूम जिले में अपर जिला दंडाधिकारी रह चुके हैं। वे सरायकेला-खरसावां के खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर के बीडीओ, सीओ और एसडीओ रह चुके हैं। उन्‍होंने सितंबर 2019 में सरायकेला-खरसावां के अपर उपायुक्‍त का पदभार लिया था।
ये कहते उपायुक्‍त
जांच में आरोप सही पाए गए। इसलिए कार्रवाई की गई है। भ्रष्‍टाचार कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मेरे अधीनस्‍थ यदि किसी पदाधिकारी और कर्मचारी ने रिश्‍वत मांगी या अनियमितता की तो सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
– अंजनेयुलु दोड्डे, उपायुक्‍त, सरायकेला-खरसावां।

Related Articles

Back to top button