ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

Shweta Tiwari हुई कोरोना संक्रमित, Mere Dad Ki Dulhan सीरियल में इन दिनों कर रही हैं मेन लीड

जानी-मानी टीवी एक्‍ट्रेस Shweta Tiwari कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। वह एक अक्टूबर तक होम क्वारंटाइन में रहेंगी। वे इन दिनों सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक Mere Dad Ki Dulhan “मेरे डैड की दुल्हन” में मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं। श्वेता ने गत 16 सितंबर को थकान और हल्का बुखार होने की जानकारी निर्माताओं को दी थी। अब उनका अगला टेस्ट 27 सितंबर को होगा। शो की निर्माता दिया सिंह के मुताबिक, कुछ दिन पहले श्वेता ने कोरोना के हल्के लक्षण होने की आशंका जताई थी। इसके बाद उनकी जांच कराई गई। उनके अलावा सेट पर मौजूद सभी लोगों की जांच हुई। इसकी वजह से शो की शूटिंग रोक दी गई थी। शो की शूटिंग बुधवार से सीमित कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ फिर शुरू की गई। इससे पहले शो में उनके अपोजिट काम कर रहे वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेव ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। वरुण ने भी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

मैं ढेर सारा गरम पानी पी रही हूं

ईटी टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, ‘हां मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 16 सितंबर से खांसी की शिकायत हो गई थी। इस वक्त मैं ढेर सारा गरम पानी पी रही हूं और बुक्स पढ़ रही हूं। मैंने 17 सितंबर को अपना टेस्ट करवाया था, वैसे अब मैं ठीक हूं। बस मुझे कम से कम अक्टूबर के पहले हफ्ते तक खुद को क्वारंटाइन रखना होगा। मेरा अगला कोविड टेस्ट 27 सितंबर को होगा’। शुक्र है मेरे घर में काफी कमरे मैं इसलिए मैं खुद को आराम से क्वारंटाइन कर पा रही हूं। मेरी बेटी पलक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रही है।

Related Articles

Back to top button