विदेश
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर का ऑपरेशन कमांडर लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

लाहौर। मुंबई आतंकी हमले(Mumbai Terror attack) का मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा(Lakshar-e-Taiba) के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी(Zaki-ur-Rehman Lakhvi) को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में जकीउर रहमान लखवी(Zaki-ur-Rehman Lakhvi) की गिरफ्तारी हुई है।
मुंबई आतंकी हमले के मामले में 2015 से जमानत पर चल रहे आतंकी जकीउर रहमान लखवी(Zaki-ur-Rehman Lakhvi) को आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने गिरफ्तार किया है।






