चोरी का लैपटाप बेचने के फिराक में पकड़ाया युवक

बिलासपुर। चोरी का लैपटाप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा है। उससे पूछताछ के बाद वारदात में शामिल दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि गुलाब नगर मोपका में रहने वाले नीरज तिर्की मंगला स्थित बैंक मंे अधिकारी हैं। उन्होंने सात मई को अपनी शिकायत में बताया कि सुबह नौ बजे वे अपनी ड्यूटी पर गए थे।
शाम पांच बजे वे ड्यूट से वापस आए। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 10 हजार स्र्पये नकद, लैपटाप, सोने की अंगुठी और पेनड्राइव पार कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक वसंत विहार चौक के पास चोरी का लैपटाप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई। इस दौरान तोरवा पटेल पारा निवासी संदीप कुमार पटेल(18) पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ चोरी करने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दो नाबालिगों को भी पकड़ लिया।
पुलिस को कर रहे थे गुमराह
पकड़े जाने के बाद आरोपित युवक ने अपने नाबालिग साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इसके बाद रकम और सामान को आपस में बांट लेना बताया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। इस दौरान नाबालिग पुलिस को गुमराह करने लगे। कड़ाई से पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।






