ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
देश

बंटवारा नहीं करने पर घर में लगा दी आग, जुर्म दर्ज

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के लगरा में बंटवारा नहीं करने पर युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। बड़े भाई ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा क्षेत्र के लगरा निवासी लक्ष्मण केंवट(39) मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पैतृक मकान का बंटवारा नहीं हुआ है। उनका छोटा भाई दुखीराम गांव में ही दूसरा मकान बनाकर रहता है। इसके कारण लक्ष्मण ने पैतृक मकान के एक कमरे में जलाऊ लकड़ियों को रखा है।

गुस्र्वार की रात नौ बजे दुखीराम घर आया। उसने अपने बड़े भाई से बंटवारा करने की बात कहते हुए लकड़ियों को हटाने के लिए कहा। इस पर लक्ष्मण ने सुबह हटा देने की बात कही। यह बात सुनकर दुखीराम ने जान से मारने की धमकी देते हुए बड़े भाई और उसकी पत्नी उत्तरा की पिटाई कर दी। इस पर पति-पत्नी मारपीट की शिकायत करने थाने आ गए। इसी बीच दुखीराम ने घर में रखी लकड़ियों में आग लगा दी। इससे घर के छप्पर में भी आग लग गई।

थाने से लौटे दंपती

मारपीट के बाद लक्ष्मण अपनी शिकायत लेकर पत्नी के साथ थाने गए थे। इस दौरान उसके भाई ने घर में रखी लकड़ियों में आग लगा दी। इससे घर के छप्पर में भी आग लग गई। आसपास के लोगों ने मकान में लगी आग को बुझाना शुरू कर दिया। साथ ही इसकी जानकारी थाने गए लक्ष्मण को दी। इस पर लक्ष्मण बिना शिकायत किए ही थाने से लौट गए। मकान में लगी आग को बुझाने के बाद वे फिर से थाने गए। उन्होंने मारपीट के साथ ही घर में आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button