पिस्तौल टिकाकर डॉक्टर के अपहरण के मामले में अपराध दर्ज, बदमाश दूसरे राज्य भागे

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंती विहार स्थित श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार देर रात पिस्तौल दिखाकर डॉक्टर के अपहरण की कोशिश मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 506 (बी), आर्म्स एक्ट और छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर तेलीबांधा पुलिस तलाश में जुट गई है।
पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।पुलिस को मिली आरोपितों की लोकेशन महाराष्ट्र की मिली है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। तेलीबांधा थाने में सिक्योरिटी गार्ड राकेश कुमार महोबे ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महोबे ने बताया कि दोनों अज्ञात बदमाश डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ से बदतमीजी करते हुए डॉ. रोहित का कालर पकड़ पिस्तौल लहराते हुए ले जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान डॉक्टर ने खुद को किसी तरह बदमाशों से छुड़वाया।
जिसकी पहचान हुई वह आदतन अपराधी
पुलिस ने डॉक्टर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार आदतन अपराधियों की तस्वीरें भी अस्पताल स्टाफ को दिखाई, जिसकी पहचान भी हो गई है। जिस बदमाश की पहचान हुई वह आदतन अपराधी है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जिस गाड़ी में वारदात करने गए, वह महिला के नाम पर
बदमाश जिस कार से आए थे वह एक महिला के नाम पर है। पुलिस को कार का नंबर मिलने के बाद रात में महिला के घर के अलावा तीन से चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
वर्जन
श्रेयांस अस्पताल में देर रात डॉक्टर के अपहरण की कोशिश के मामले में दो अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है।
– सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी, तेलीबांधा






