भाप पाइप फटा, 500 मेगावाट की यूनिट में बिजली उत्पादन ठप

बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी में बुधवार की रात भाप (स्टीम) पाइप फट गया। इस घटना के बाद 500 मेगावाट की यूनिट में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी नेहा खत्री ने बताया कि बुधवार की देर रात 500 मेगावाट यूनिट के बायलर की पाइप लाइन में अचानक लिकेज आ गया। इसके चलते यूनिट को बंद दिया गया है। दो दिनों तक यूनिट में बिजली उत्पादन प्रभावित रहेगा। जिस समय यह घटना हुई कर्मचारी मौजूद थे।
प्रबंधन का कहना है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। शिफ्ट के सभी कर्मचारी सुरक्षित है। यूनिट को बंद करने के बाद दोपहर 12 बजे तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दो दिनों में यूनिट को दुरुस्त कर लिया जाएगा। शनिवार से 500 मेगावाट यूनिट से बिजली उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा। एनटीपीसी पावर प्लांट में उत्पादित होने वाली बिजली को सेंट्रल पुल के जरिए सप्लाई की जाती है।
माना जा रहा है कि 500 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित होने से गुजरात सहित अन्य राज्यों को केंद्रीय पुल के जरिए की जाने वाली आपूर्ति बाधित रहेगी। जाहिर है इन राज्यों को दो दिनों तक बिजली संकट से जुझना पड़ेगा। मालूम हो कि इस प्लांट से 2980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।






