ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
देश

बाइक ने मारी चाचा-भतीजे को टक्कर, भतीजे की मौत

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में रोसरा उड़ना के बीच तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से चाचा, भतीजे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोहनिया से लौट रहे थे : पुलिस ने बताया कि रोसरा उड़ना रोड पर हादसा होने की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे, जहां घायल थापक वार्ड पाटन निवासी संतोष काछी 44 वर्ष से बयान लिए गए। संतोष ने बताया कि वह अपने भतीजे सोनू पटेल के साथ बाइक क्रमांक एमपी- 20 एनटी 9989 से अपनी बहन बती बाई पटेल के घर गमी होने के कारण मोहनिया गया था। मोहनिया से पाटन वापस अपने घर लौट रहे थे, बाइक को भतीजा सोनू पटेल चला रहा था वह पीछे बैठा था। जैसे ही रोसरा उड़ना के बीच पहुंचे, तभी जबलपुर की ओर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी-20 एनएल-2868 के चालक ने तेज रफ्तर से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह दोनों उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे दोनों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आई। वहीं आरोपित बाइक चालक अपनी बाइक लेकर भाग गया। सोनू को सिर में अंदरूनी चोट आने से वह बेहोश हो गया

ग्रामीणों ने की मदद : हादसा होता देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 एंबूलेंस और पुलिस को सूचना दी। उसे और भतीजे सोनू को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पाटन लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सोनू 24 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपित बाइक चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपित की पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Back to top button