डरी-सहमी छात्रा ने स्कूल छोड़ा, DM के पास फरियाद लेकर पहुंची छात्रा की मां; चार के खिलाफ हुई FIR | The student’s mother reached the DM with a complaint; FIR against four
मुरादाबाद: मुरादाबाद के कांठ में स्कूल जाते समय छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी से डरी सातवीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर छात्रा और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। डीएम और एसएसपी से गुहार लगाने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।विरोध करने पर छात्रा को दी धमकीदरअसल कांठ क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। छात्रा का आरोप है की स्कूल आते-जाते समय रास्ते में युवक रिहान अपने कुछ दोस्तों के साथ उससे छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। इससे डरी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।पीड़िता की मां ने डीएम से की शिकायतछात्रा की मां ने शनिवार को कांठ तहसील में आए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। डीएम के आदेश पर पुलिस ने रिहान, उसकी मां फिरदौस, बहन शमा, दोस्त जुनैद के खिलाफ छेड़खानी, तेजाब डालने की धमकी देने सहित पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।