जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दल सहमत, सिर्फ BJP के जवाब का इंतजारः नीतीश

नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर होने वाली सर्वदलीय बैठक के संबंध में भाजपा को छोड़ कर अन्य दलों की सहमति प्राप्त हो गई है। भाजपा की ओर से जवाब आने के बाद बैठक की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सर्वदलीय बैठक करनी है तो सभी दलों की सहमति जरूरी है। अन्य सभी दलों की सहमति आ गई है और एक दल अभी आपस में बातचीत कर रहा है, उसकी भी सहमति जिस दिन आ जाएगी उसके बाद बैठक बुला ली जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कहीं कोई असहमति का द्दश्य आएगा फिर भी यदि कोई आपस में बातचीत करना चाहता है तो कर ले। नीतीश ने कहा कि हाल ही में उनकी भाजपा के स्थानीय नेताओं से इस बारे में बात हुई है और उनसे उन्होंने कहा है कि वह इसे देख लें।






