इकौना श्रावस्ती विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत अध्यक्ष इकौना जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू भैय्या के सौजन्य से उनके इकौना स्थित निजी आवास के प्रांगण में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया गया।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष इकौना जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू भैय्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे हमारी पुरातन संस्कृति एवं परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे और लोगों को ख़ासकर युवा पीढ़ी को पर्व का महत्व पता चलता रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी के अंदर समाज सेवा करने का जज्बा पैदा करते हैं जिससे सामाजिक समरसता के साथ-साथ भारतीय परंपरा एवं संस्कृति आगे बढ़ती रहती है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ’’गुड्डू’’ भैय्या व उनकी धर्मपत्नी ने सभी साधु सन्तो को अचला वितरण किया । उक्त कार्यक्रम में लगभग हजारो की संख्या में श्रद्धालु, निराश्रित, गरीब व आम जनमानस उपस्थित हुए और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त कार्यक्रम में खेमराज गुप्ता, पंकज यादव, माधवराम यादव,ओमप्रकाश गुप्ता, कमलेश देवी ,मेल्हा बाबाआदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।