बकरीद से पहले सरकार का अहम कदम, लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रहीं सब्जियां-LPG

जम्मू : आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बकरीद का पहला त्यौहार मनाया जाने वाला है। जम्मू में जहां हालात सामान्य होते जा रहे हैं वहीं कश्मीर में अभी भी प्रतिबंध और तनाव है। 12 अगस्त को बकरीद के मौके पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो ऐसे में प्रशासन ने अब प्रबंध करने शुरू कर दिये हैं। कश्मीर में कई जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई है। लोगों के घरों में एलपीजी गैस और सब्जियां भेजी जा रही हैं ताकि वे अपना त्यौहार सही तरीके से मना सकें।रविवार को छुट्टी के दिन भी राशन की दुकानों और बैकों को खुला रखा गया है। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन हजार राशन की दुकानें खुली हैं। लोगों को आवश्यक सामान मुहैया करवाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी तरह के भडक़ाऊ बयान अथवा शरारती तत्वों के बयानों से दूर रहें और उन पर भरोसा न करें। डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार जम्मू संभाग के दस जिलों से निषेधाज्ञा हटा ली गई है। फिलहाल इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है।