वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर खुद को ही किया ट्रोल, जानें क्यों किया ऐसा?

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को ट्विटर पर 2011 में आज ही के दिन हुई एक घटना के बारे में बताया और ऐसा करते हुए उन्होंने महान वैज्ञानिक आर्यभट को श्रद्धांजलि भी दी। महान आर्यभट ने ही शून्य की खोज की थी।भारत ने 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था और इस सीरीज में मेजबान टीम ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस दौरे पर बर्मिघम में हुए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों परियों में सहवाग बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे। पहली पारी में उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया था जबकि दूसरी पारी में उनका विकेट जेम्स एंडरसन को मिला।
On this day 8 years ago, I scored a king pair vs England in Birmingham after flying for 2 days to reach England and fielding 188 overs. Unwillingly paid tribute to Aryabhatta 🙂
If there was zero chance of failure, what would you do ? If you have it figured, do that !
उस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 244 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 710 रन जड़े थे। इंग्लैंड ने मैच पारी और 242 रनों से अपने नाम किया। सहवाग ने 2015 में क्रिकेट से सन्यास लिया। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले।