देश
सुरक्षाबलों पर हमले के लिए छिपाकर रखा था आईईडी बम, फिर अचानक हुआ ये हादसा

कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक आईईडी बम की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम उसेली में हुए इस मामले के बाद घटनाथल से एक जिंदा बम भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसेली गाँव निवासी शोभसिंह सलाम मवेशियों को घास चराने के लिए गाँव से सटे जंगल में गया था। इसी दौरान उसका पैर माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को हानि पहुँचाने के लिए छुपाकर रखे आईईडी बम पर पड़ गया। विस्फोट होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।