ब्रेकिंग
वायरलेस या केबल वाला माउस? किस पर खर्च करें पैसें भगवान जगन्नाथ को क्यों लगाया जाता है मालपुए का भोग? जानें कहां बनता है ये भोग इजराइल-ईरान के बीच भीषण जंग जारी, तेहरान में रक्षा मंत्रालय की इमारत और न्यूक्लियर हेडक्वार्टर ध्वस्... जामुन से घर पर बनाएं ये टेस्टी चीजें, बच्चों से लेकर बड़े सब करेंगे पसंद अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप से टकराई एंबुलेंस, 5 लोगों की मौत, 1 घायल अहमदाबाद विमान हादसाः 31 शवों के DNA सैंपल मैच, परिजनों को सौंपे जा रहे, सरकार ने लगाए 191 एंबुलेंस ‘उसके साथ दो और लोग भी थे…’ बस में साथ बैठी लड़की का दावा, राजा की Reels देखते ही भड़क गई थी सोनम केदारनाथ में एक के बाद एक हादसे, चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर लगाई रोक, मुख्यमंत्री ने जारी... समधन से चला अफेयर तो खटकने लगी बीवी, अधेड़ उम्र में उठाया ऐसा कदम; बेटी बोली- मेरी सास और पापा… केदारनाथ से उड़ान भरने के बाद गौरीकुंड में कैसे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर? सामने आई ये जानकारी
खेल

NZ vs SL : गॉले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिए झटके पर झटके

गॉल : श्रीलंकाई स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाकर न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां करारे झटके दिये और चाय के विश्राम तक उसका स्कोर छह विकेट पर 124 रन कर दिया। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के 249 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 267 रन बनाकर 18 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम अब उससे 106 रन आगे हो गयी है। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे सत्र में पांच विकेट गंवाये जिसमें कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर भी शामिल हैं। इस सत्र में श्रीलंका ने अपने तीनों स्पिनरों का उपयोग किया। बायें हाथ के स्पिनर लेसिथ इंबुलदेनिया ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। उन्होंने विलियमसन (चार) को मिडऑन पर कुसाल परेरा के हाथों कैच कराया और फिर अगले ओवर में टेलर (तीन) को पवेलियन भेजा। अकिला धनंजय भी पीछे नहीं रहे।

टॉम लैथम (45) ने उनकी गेंद पर गली में खड़े लाहिरू तिरमाने को कैच दिया। हेनरी निकोल्स 25 रन के निजी योग पर निरोशन डिकवेला से मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये इस स्कोर में केवल एक रन जोड़कर डिसिल्वा के अगले ओवर में दूसरी स्लिप में खड़े कुसाल मेंडिस को कैच दे बैठे। इंबुलदेनिया ने मिशेल सैंटनर को सीमा रेखा पर कैच कराकर अपना तीसरा विकेट लिया। चाय के विश्राम के समय बीजे वाटलिंग 20 रन पर खेल रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button