ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव विधायक रमेश मेंदोला सिराथू विधानसभा में तैनात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में 100 से अधिक बैठकें ली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव विधायक रमेश मेंदोला सिराथू विधानसभा में तैनात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में 100 से अधिक बैठकें ली

गाँव-गाँव घूमकर कर ले रहे बैठकें, वन टू वन चर्चा भी कर रहे मतदाताओं से

उत्तर प्रदेश । इंदौर के लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला को भाजपा संगठन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। यहाँ से भाजपा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने सपा और अपना दल की गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल प्रत्याशी है। चुनावी मैनेजमेंट में माहिर विधायक मेंदोला को केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश की चर्चित विधानसभा सिराथू विधानसभा में तैनात किया है।

बूथ मैनेजमेंट पर विशेष जोर

 रमेश मेंदोला ने अपनी स्टाइल में केशव प्रसाद मौर्य के लिए प्रचार शुरु कर दिया है। मेंदोला बूथ मैनेजमेंट पर विशेष जोर दे रहे है, इसलिए छोटी छोटी बैठकें कर रहे है। अभी तक उन्होंने 100 से अधिक बैठकें लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ से संवाद किया है। क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक, खेल, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा भी कर रहे है।
जातिगत समीकरणो को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओ को किया तैनात। मेंदोला ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण को देखते हुए कार्यकर्ताओ को तैनात किया है। इस विधानसभा में 34 प्रतिशत पिछड़ा, 33 प्रतिशत दलित समाज, 19 प्रतिशत सामान्य वर्ग और 13 प्रतिशत मुस्लिम वर्ग के मतदाता है। मेंदोला ने चार मंडलो के जातीय समीकरणो को समझते हुए कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी है।

भाजपा ने विकास को बनाया है मुद्दा

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में विकास को मुख्य मुद्दा बनाया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे,  शौचालयों के निर्माण के साथ साथ  अपराधों पर लगाम जैसे मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रही है।

पिछले चुनाव के नतीजों से भाजपा को उम्मीद है

सिराथू विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आती है। 2017 में सिराथू में कुल 40.07 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से शीतला प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के वाचस्पति को 26203 वोटों के मार्जिन से हराया था। इसलिए पिछले नतीजों से भाजपा को उम्मीद है कि इस बार ओर अधिक मतों से केशव प्रसाद मौर्य चुनाव जीतेंगे। मेंदोला को यही चुनोती रहेगी कि पिछली बार से अधिक वोट भाजपा को मिले।

27 फरवरी को होना है चुनाव

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर भी 27 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Related Articles

Back to top button