भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के ‘विश्वसनीय मित्र और पड़ोसी देश’ की दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंच गए। हवाई अड्डे पर भूटान के पीएम ने उनकी अगवानी की व उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया । यात्रा दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने की बात को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री का यह भूटान दौरा वहां के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग के आमंत्रण पर हो रहा है। पीएम मोदी के स्वागत की
प्रधानमंत्री ने ट्वीट पर यह जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने कहा, ’17 और 18 अगस्त को मैं एक द्विपक्षीय यात्रा के लिए भूटान में रहूंगा, जो हमारे विश्वस्त मित्र और पड़ोसी के साथ मजबूत संबंधों से जुड़े उच्च महत्व को दर्शाता है। मैं इस यात्रा के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में भाग ले रहा हूं। PM मोदी ने लिखा-मैं भूटान के प्रतिष्ठित रॉयल विश्वविद्यालय में युवा छात्रों को संबोधित करने के लिए भी उत्सुक हूं।
Narendra Modi✔@narendramodi
On 17th and 18th August, I will be in Bhutan for a bilateral visit that reflects the high importance attached to strong relations with our trusted friend and neighbour. I would be taking part in a wide range of programmes during this visit. http://nm-4.com/spt8
Departure Statement by Prime Minister prior to his visit to Bhutan
I will be on a State Visit to Bhutan on 17-18 August 2019. My visit to Bhutan in the beginning of the current term reflects the high importance that the Government attaches to Indi
narendramodi.in
In Bhutan, I look forward to having fruitful discussions with H.M. the King, H.M. the Fourth Druk Gyalpo and @PMBhutan on the entire gamut of our bilateral relations. I also look forward to addressing young Bhutanese students at the prestigious Royal University of Bhutan.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भूटान की उनकी दो दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली मित्रता को और बढ़ावा देगी और एक समृद्ध भविष्य के लिए इसे मजबूत करेगी। 17 अगस्त को प्रधान मंत्री मोदी पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सेमोथा दज़ोंग जाएंगे।पीएम मोदी उसी दिन ताशिचोडज़ोंग का दौरा करेंगे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। ताशिचोडज़ोंग में प्रधानमंत्री भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे
पीएम मोदी शनिवार को भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में यहां छीपरेल बारात भी निकलेगी। वह अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इस यात्रा की विशेषता मांगदेछू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन होगी। बता दें, भारत के साथ विकास साझेदारी भूटान के साथ द्विपक्षीय संबंधों का बड़ा पहलू है। भारत ने पिछले साल दिसंबर में भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई थी। इसकी पहली किस्त जारी भी कर दी गई है।