Box Office: अक्षय की फिल्म ‘Mission Mangal’ ने पकड़ी रफ्तार, बना सकती है इस साल का दूसरा बड़ा रिकाॅर्ड

15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ नें पहले दिन ही कमाल की कमाई की। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज इस फिल्म ने दर्शकों का दिल लूट लिया। बता दें इस फिल्म का निर्देशन जगत शक्ति ने किया और इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, शरमन जोशी ने एहम भूमिका निभाई है।
सभी जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार की हर फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। इसी तरह फिल्म मिशन मंगल ने भी रिलीज के पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब माना जा रहा है कि इसने अपने दूसरे 27 करोड़ रुपये का कमाए हैं।
अगर ऐसा हुआ तो मिशन मंगल अपने दूसरे दिन बड़ी कमाई करने वाली साल की दूसरी फिल्म बन जाएगी। इससे पहले कबीर सिंह 22.20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी। इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने का फायदा मिला था।