ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

संसद से पंचायत तक अलग अलग क्षेत्रों में नए मुकाम हासिल करने में सफल रही हैं महिलाएं: मोदी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल कर पुराने मिथकों को तोड़ रही हैं। उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात”में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि देश में महिलाओं ने हर जगह अग्रणी भूमिका निभाई है चाहे वह स्किल इंडिया हो, स्वयं सहायता समूह हो, छोटा हो या बड़ा उद्योग हो, सभी में उन्होंने अपने को साबित किया है।

उन्होंने कहा “संसद से पंचायत तक महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। सेना में भी बेटियां अब नई और बड़ी भूमिकाएं निभा रही हैं और देश की रक्षा कर रही हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस पर बेटियां आधुनिक लड़ाकू विमान उड़ा रही थीं। उन्होंने कहा कि देश ने सैनिक स्कूलों में बेटियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया है और देश भर के उन स्कूलों में बेटियां प्रवेश ले रही हैं।

हाल के वर्षों में, देश में हजारों नए स्टार्टअप शुरू हुए और इनमें से लगभग आधे स्टार्टअप में महिलाएं निदेशक की भूमिका में हैं। मोदी ने आगे कहा “हाल के दिनों में महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाने जैसे फैसले लिए गए हैं। देश विवाह के लिए एक समान उम्र तय कर बेटे-बेटियों को समान अधिकार देने की कोशिश कर रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा”ये सभी बड़े बदलाव ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की सफलता जैसे हमारे सामाजिक अभियानों के कारण हुए। आज देश में लिंगानुपात, स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या में भी सुधार हुआ है और अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी बेटियां स्कूल न छोड़ें। “

उन्होंने कहा कि इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है और नए कानून से तीन तलाक जैसी सामाजिक बुराई का भी अंत हो रहा है।

मोदी ने कहा “जब से तीन तलाक के खिलाफ कानून अस्तित्व में आया है, देश में तीन तलाक के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आई है। यह बदलाव इसलिए आ रहा है क्योंकि महिलाएं अब हमारे देश में परिवर्तन और प्रगतिशील प्रयासों का नेतृत्व कर रही हैं।”

Related Articles

Back to top button