वाराणसी : बाबतपुर चौकी अंर्तगत स्थित एयरपोर्ट के पास पूरा रघुनाथपुर एन एच 56 पर बुधवार सुबह झारखंड से अजमेर शरीफ टाटा विंगर में 13 लोग सवार होकर जा रहे थे। अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर होने पर वाहन के परखच्चे उड़ गए जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नाम मुबारक हुसैन (60) था जो लातेहार झारखंड का निवासी था वहीं कुछ लोग घायल हो गए। घटना सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार महुआडार लातेहार झारखंड से 21 फरवरी को सुबह तेरह जायरिनो को लेकर अजमेर शरीफ जा रहे थे। लगभग 10 से 15 दिन का टूर था,लखनऊ दिल्ली अजमेर सहित फिर वापसी होना था। घटना के तत्काल बाद ही स्थानीय पुलिस के द्वारा सभी को बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के प्रभारी मनोज वर्मा के अनुसार प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि सुबह की घटना थी। इमरजेंसी डॉ के द्वारा इलाज किया गया, एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वहीं चार लोग घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।