ब्रेकिंग
शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की... 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश को मिल रही सिर्फ ₹33 पेंशन, न्याय के इं... चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD क... संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के 'मिशन राजीपो' से जुड़े 40,000+ बच्चे, महंत स्वामी महाराज के मार्... उर्दू 'दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा' है: जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत... अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, 'दानवीर' भक्तों के सम्मान में होगा विशे... दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लि... केवड़िया में दिखेगी देवभूमि की झलक: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की मनमोहक झ... महाराष्ट्र में 'एनाकोंडा सरकार'! संजय राउत ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, CM बोले- उचित समय पर होगी क... आर्टिफिशियल रेन पर सियासी 'तूफान'! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार 'शब्द संग्राम'
मनोरंजन

ननद की शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थी मीरा 

मुंबई। बालीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से हुई। पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर अपनी शादी के मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनकी शादी में जिसने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा वह भाभी मीरा राजपूत थीं। मीरा राजपूत अपनी ननद की शादी में बेहद खूबसूरत लगीं। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।

इस तस्वीर में शाहिद कपूर जहां काले कुर्ते में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे तो वहीं मीरा राजपूत भी सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों साथ में मेड फोर इच अदर कपल लग रहे थे। मीरा राजपूत ने तस्वीर के साथ कैप्शन में हार्ट शेप इमोजी डाली है। मीरा राजपूत सफेद लहंगे के साथ हेवी ईयरिंग पहना था। साथ ही, बालों को खुला रखकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। इंस्टाग्राम पर यूजर्स दोनों की साथ में इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। वहीं, इसके पहले मीरा राजपूत ने सना कपूर की मेंहदी और संगीत में भी अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। शाहिद कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बहन सना कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर। इस तस्वीर में शाहिद को मैरून कुर्ते में नजर आ रहे हैं। सना ने स्यान कलर का लहंगा पहन रखा है।

मिनिमल मेकअप में सना कपूर इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शाहिद कपूर ने बहन की साथ अपनीतस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘समय कैसे बीत जाता है और छोटी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है। सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बच्ची … एक अद्भुत नए चैप्टर के लिए एक इमोनशनल शुरुआत। डियर सना आपको और मयंक को हमेशा सूरज की तरह चमकते रहने और अच्छे वाइब्स की शुभकामनाएं देता हूं।।’ बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सना कपूर  की शादी में पहुंचे थे। सना की शादी बुधवार को महाबलेश्वर हुई थी।

Related Articles

Back to top button