ब्रेकिंग
दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको कि... बॉयफ्रेंड ने की ऐसी हरकत, टूट गई गर्लफ्रेंड की शादी… सदमे में आकर दे दी जान 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो ज... बम धमाकों से दहली पटना यूनिवर्सिटी, आधी रात को दो हॉस्टल के छात्रों में हुआ था विवाद, पुलिस ने लिया ... आतंकी हमले के बाद पहलगाम में दिखी थोड़ी चहल-पहल, पहुंचने लगे पर्यटक; होटल वाले भी दे रहे ऑफर लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये... बेसमझ-बेसुरा आदमी… पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा कराची में धारा 144 लागू… किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान? खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह ...
देश

फोन टैपिंग के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई, कुमारस्वामी बोले- मुझे कोई डर नहीं

बेंगलुरूः कर्नाटक में जद(एस) के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती गठबंधन सरकार के समय फोन टैपिंग होने के आरोपों पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि वह इसकी सीबीआई जांच का आदेश देंगे। मुख्यमंत्री ने अपने इस फैसले के पीछे कांग्रेस सहित कई नेताओं की मांगों का जिक्र किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि वह किसी ‘‘अंतरराष्ट्रीय एजेंसी” से भी किसी जांच के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस इस मुद्दे पर बंटी हुई नजर आ रही है।

येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘फोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया समेत कई नेताओं ने कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए, इसलिए मैंने सीबीआई जांच का आदेश देने का फैसला किया है। कल ही मैं जांच का आदेश दूंगा।” उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों की अपेक्षा है कि विस्तृत जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
येदियुरप्पा ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब इस बारे में संकेत हैं कि इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा रही है क्योंकि विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिए गए जद (एस) विधायक ए एच विश्वनाथ ने बीते सप्ताह पूर्ववर्ती एच डी कुमारस्वामी सरकार पर फोन टैप करने और उनके समेत 300 से अधिक नेताओं की जासूसी कराने के आरोप लगाए थे। सिद्धरमैया, एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और गठबंधन सरकार में गृहमंत्री रहे एम बी पाटिल समेत कांग्रेस नेताओं ने जांच की मांग की है, जबकि पार्टी के एक अन्य अहम नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने आरोपों को खारिज किया है और वह कुमारस्वामी के साथ खड़े होते प्रतीत हुए।

खबरों के अनुसार सिद्धरमैया के करीबी लोगों के फोन भी निगरानी में थे, जो उस समय गठबंधन समन्वयक समिति के प्रमुख थे। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत भाजपा के कई नेताओं ने कुमारस्वामी पर अपनी सरकार बचाने के लिए इस प्रकरण के पीछे होने का आरोप लगाया है। विधानसभा में विश्वास मत हारने के बाद पिछले महीने गठबंधन सरकार गिर गई थी।

इन आरोपों से इनकार कर चुके कुमारस्वामी ने सीबीआई जांच की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘उन्हें कोई भी जांच करने दीजिये, चाहे वह सीबीआई या किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से जांच हो, या उन्हें ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) से बात करने दीजिये और उनकी ओर से उसकी जांच कराने दीजिये।” उन्होंने मुद्दे के कवरेज के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उसका इरादा और प्रयास उन्हें राज्य के लोगों से दूर करने का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button