ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
खेल

जिम्बाब्वे की वनडे और T20 टीम को मिला नया कप्तान

साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को जिम्बाब्वे की सीनियर मेंस नेशनल टीम में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा जिम्बाब्वे की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान भी बदल दिया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को एक मीटिंग के बाद इस बात की पुष्टि की कि लांस क्लूजनर अब टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे। मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी भी बोर्ड ने दी कि अब से जिम्बाब्वे की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्रेग इरवाइन होंगे, जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी सीन विलियम्स करेंगे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आए आधिकारिक बयान में  “वह स्टुअर्ट मतसिकेनेरी से पदभार ग्रहण कर रहे हैं, जो अब सहायक कोच के पद पर आ गए हैं, जबकि लालचंद राजपूत राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में प्रभारी बने हुए हैं।” क्लूजनर ने इससे पहले 2016 और 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था। इसी से प्रभावित होकर बोर्ड ने उनको फिर से सीनियर टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी है। लांस क्लूजनर इससे पहले अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच थे। क्लूजनर को कोचिंग का अब अच्छा अनुभव हो गया है। वहीं, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि बोर्ड अभी टीम के बॉलिंग कोच और फिटनेस ट्रेनर के की नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। नए व्हाइट बॉल कैप्टन क्रेग इरवाइन की बात करें तो उन्होंने 102 वनडे इंटरनेशनल और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच अब तक अपनी टीम के लिए खेले हैं।

Related Articles

Back to top button