रायपुर में बुधवार को भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार को लेकर करीब एक लाख कार्यकर्तओं के साथ विधानसभा का घेराव किया। घेराव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा का आयोजन किया। सबसे पहले आवासहीन हितग्राहियों के पैर पखारकर आंदोलन में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सभा हो रही है। सभा में प्रभारी ओम माथुर ने कहा- इस बार यहां सरकार बदलनी है। नवंबर तक ये आंदोलन हमको करना है। आज मुझे और रमन सिंह को भी लगभग एक घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा। सड़क पर भी ऐसी ही भीड़ दिखनी चाहिए।
उधर, विधानसभा घेरने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़ दी है। रमन सिंह ने कहा कि ईडी-आईटी के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे, राज्य में भ्रष्टाचार फैला है। डॉक्टर रमन ने कहा कि यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे। चार किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं को बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।