गुजरात: कार के नीचे आया सड़क पर बैठा बच्चा, फिर हुआ कुछ ऐसा

सूरत: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, यह कहावत गुजरात के सूरत शहर में बिल्कुल सच साबित हुई। दरअसल सूरत में सड़क के बीचों-बीच एक छोटा बच्चा बैठा था जिसके ऊपर से कार गुजर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई। हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा-सा बच्चा छाता लेकर सड़क पर पर आता है और वहीं बैठ जाता है। तभी एक कार चालक अपनी गाड़ी को घुमाने के लिए उसे पीछे करता है और इस दौरान पूरी कार बच्चे के ऊपर से गुजर जाती है।
#Gujarat: Miraculous escape of a boy in #Varachha of #Surat @timesofindia
ड्राइवर को भी एहसास नहीं होता कि उसकी गाड़ी के नीचे कोई दब गया है। वह अपनी गाड़ी फिर से आगे करने ही लगचा है कि तभी एक घर से निकले शख्स की नजर सड़क पर गिरे बच्चे पर पड़ जाती है और वह दौड़ कर बच्चे को उठाता है और गाड़ी रुकवाता है। तभी शख्स भी कार से बाहर आ जाता है और बच्चे को देखकर उसके होश उड़ जाते हैं। इसी दौरान बच्चे के घर से एक महिला बहर आती है तो भावुक होकर बच्चे को गले लगा लेती है। हालांकि इसमें बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह छाता लेकर उस महिला के साथ वहां से चला गया। यह घटना 19 अगस्त की है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।