स्वास्थ्य से खिलवाड़ः प्रसव के लिए आई महिला के परिजनों को कहा-टपरी से खरीद कर लाना सीजर किट, तलाशी में SDM को मिली बड़ी मात्रा में किट

बड़वानी। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के सीजर कराने के सामान को लेकर बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है। अस्पताल से सीजर के सामान की किट देने के बजाय बाहर से बुलवाया जा रहा है। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर की जगह अस्पताल परिसर में लगी कटलरी दुकान से खरीदने कहा जाता है। शिकायत के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।
जिला अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत कई बार सामने आ चुकी हैं। इस बार जो करतूत सामने आई है वे सोच से भी परे है। सीजर मेडिकल किट जिला अस्पताल के कर्मचारी द्वारा प्रसव के लिए आई महिलाएं के परिजनों को निर्देश दिए थे, कि किसी मेडिकल स्टोर नहीं बल्कि अस्पताल परिसर में लगी कटलरी दुकान से ही किट लेकर आना। जब हमने इसकी सच्चाई जानी और जो हमारे कैमरे में कैद हुआ वह हैरान करने वाला था।
जिला मुख्यालय से लगे कल्याणपुरा गांव के संजय पत्नी के सीजर के लिए आए थे। सीजर होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने सीजर किट लाने कहा और बोला कि मेडिकल से नहीं अस्पताल परिसर में लगी कटलरी व खिलौनों की दुकान से लाना। बताया कि 15 सौ रुपए का किट है। किट लेकर अस्पताल पहुंचे संजय को बोला गया था कि अगर मेडिकल स्टोर से आप लोगे तो महंगा आएगा। लल्लूराम डॉट काम ने स्टिंग भी किया और एसडीएम को दिखाया। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम घनश्याम धनगर नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे सहित पुलिस टीम अस्पताल परिसर पहुंची। वहां लगी कटलरी दुकान की तलाशी ली जिसमें सीजर किट बड़ी मात्रा में मिली। एसडीएम ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जाएगी, साथ ही कौन कौन इसमें मिले हुए है उनका भी पता लगाया जाएगा। मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।






