तड़तड़ीदार चाकू के साथ वाहन चोर, चोरी के वाहन सहित थाना खजराना की गिरफ्त में

थाना खजराना, नगरीय इंदौर
दिनांक 23 मार्च 2022
आरोपी से तड़तड़ीदार चाकू, एक्टिवा वाहन व स्कार्पियो कार कीमती 10 लाख रुपए की बरामद।
आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, आरोपी से सघन पूछताछ जारी अन्य खुलासा होना संभावित है।
दिनांक 23 मार्च 2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की नाहरशाह वली दरगाह के पास तीन लड़के बैठकर बातचीत कर रहे हैं, उनमें से एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन पर बैठा हुआ है तथा जिसके पास तड़तड़ीदार चाकू है वह चाकू खोल कर दिखा रहा है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर टीम द्वारा साजिद खान पिता मुन्ना खान निवासी 20 मोमिनपुरा खजराना इंदौर को तड़तड़ीदार चाकू व एक्टिवा वाहन क्रमांक एमपी 09 एस.जी 3897 के साथ गिरफ्त में लिया गया। आरोपी से वाहन के दस्तावेज मांगते, कोई दस्तावेज होना नहीं बताया। उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पराक्रम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते उक्त एक्टिवा वाहन थाना विजयनगर से चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके संबंध में थाना विजयनगर से जानकारी प्राप्त करते अपराध क्रमांक 24/21 धारा 379 ipc का प्रकरण थाना विजय नगर इंदौर पर पंजीबद्ध होना पाया गया।
साथ ही आरोपी ने पूछताछ पर थाना खजराना क्षेत्र की जकरिया कॉलोनी से दिनांक 10 मार्च 2022 को चोरी गई स्कार्पियो कार एमपी 13 सीबी 5366 चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसे आरोपी से विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई उनकी गई एवं पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है आरोपी से सघन पूछताछ जारी है जिससे अन्य खुलासा होना संभावित है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक प्रवेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, प्रधान आरक्षक विनोद व प्रधान आरक्षक जीशान की सराहनीय भूमिका रही।