Man vs Wild: मोदी और बेयर ग्रिल्स के एपिसोड ने बनाया नया रेकॉर्ड, टीवी की दुनिया में बना टॉप ट्रेंडिंग

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टी.वी और साेशल मीडिया पर लाेकप्रियता का प्रमाण अब डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम ‘‘मैन वर्सेज वाइल्ड’’ से भी मिल गया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य किरदार बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम माेदी द्वारा बनाए गए एपिसोड ने 36 लाख 90 हजार इंप्रेशन का नया रिकार्ड बनाया हैं। इंप्रेशन एक मीट्रिक है जिसका मतलब है कि कितने दर्शकों ने टीवी कार्यक्रम को देखा और उसे देखने में समय व्यतीत किया।
बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई है। यह टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। यह कार्यक्रम 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित हुआ था। चैनल ने एक बयान में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के आंकड़ों का हवाला दिया और कहा कि इस एपिसोड ने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रम का रिकॉर्ड बनाया।
इसे 61 लाख लोगों ने इस कार्यक्रम को देखने के लिए डिस्कवरी चैनल लगाया, जो पिछले 4 सप्ताहों में शहरी बाजार में रात 9-10 बजे के निर्धारित समय के कार्यक्रम के औसत से 15 गुना अधिक है। चैनल ने कहा कि डिस्कवरी चैनल स्टार प्लस (36.7 लाख इंप्रेशंस) और जी (33 लाख इंप्रेशंस) के बाद 30.5 लाख इंप्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर रहा हैं। इस कार्यक्रम की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए चैनल ने एक ‘‘कुछ’’ धनराशि भारत में बाघ संरक्षण के लिए दान देने का संकल्प लिया है। यह शो इस समय टीवी की दुनिया में टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है।