चोरो की टोली थाना खजराना की गिरफ्त में

थाना खजराना,इंदौर
दिनांक 24.03.2022
04 आरोपी मय पाना पेंचकस, टामी, 02 चाकू व 04 मोटर साइकिल के गिरफ्त मे।
शहीद पेट्रोल पंप में चोरी करने की बना रहे थे योजना, चोरी के पुर्व चढ़े पुलिस के हत्थे।
आरोपियो के विरूध 401 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।
आरोपियो से सघन पूछताछ जारी, अन्य खुलासा होना सम्भावित।
दिनांक 23 मार्च 2022 की रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि स्टार चौराहा के पास खाली मैदान के पास 4 लोग शहीद पेट्रोल पंप में चोरी की योजना रहे हैं । सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित कर विधिवत घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार आरोपी 1. मनीष पिता महावीर कैथवास निवासी 307 खार्चा बाणगंगा इंदौर 2. इमरान पिता शकूर खान निवासी शाही बाग कॉलोनी खजराना इंदौर 3. अरबाज पिता जमील खान निवासी ममता कॉलोनी खजराना इंदौर तथा 4. चेतन पिता रमेश पाठक निवासी 121 न्यू राम नगर बाणगंगा इंदौर को गिरफ्त में लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से पाना पेंचकस, टामी, 02 चाकू व 04 मोटर साइकिल विधिवत बरामद की गई।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 401 ipc व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई है। आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया आरोपियों से पूछताछ जारी है, अन्य खुलासा होना संभावित है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक चैन सिंह चौहान, asi दीपक कुमार, प्र.आर आरक्षक लोकेंद्र सिंह, hc jishan व अन्य की सराहनीय भूमिका रही।