अरुण जेटली के निधन पर राजनीति के साथ- साथ बॉलीवुड सितारों की आंखे भी हुई नम, ट्वीट कर जताया शोक

एक तरफ जहां आज पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार खुशियों से मना रहा है वही दूसरी तरफ राजनीति में दुःख के बादल टूट पड़े है। जी हां, अभी हाल ही में आई खबर से सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड भी दुःख में है। जानकारी के लिए बताते चले कि, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर आने के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटिज ने सोशल मीडिया के जरिए अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार को सांत्वना दी है।
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji… deepest condolences to the family & loved ones. 🙏🏽 pic.twitter.com/hhxcbj9C03
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji… deepest condolences to the family & loved ones.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने जेटली की एक तस्वीर शेयर की है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। रितेश ने लिखा, “अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर मन बहुत ज्यादा दुखी है। उनके परिवार और उनकी सभी प्रियजनों को मेरी सांत्वना”
एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने लिखा, “हमारे देश ने एक और महान नेता खो दिया है रेस्ट इन पावर मास्टर ओम शांति.”
Nation loses another great leader.Our thoughts and prayers are with his family.#ArunJaitley pic.twitter.com/RXGw1bWDLP
Nation loses another great leader.Our thoughts and prayers are with his family.#ArunJaitley
एक्टर सनी देओल ने लिखा, “देश ने एक और महान नेता खो दिया है. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं” बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से इसी महीने 6 अगस्त को निधन हो गया था।
एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे।
जेटली ने निधन पर गुल पनाग ने लिखा, “जेटली के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बातें रखने की कला की मुरीद हूं, और वो तरीका जैसे वह अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू रखा करते थे और कानूनी मामलों में उनकी मास्टरी.”
#RIPArunJaitley … the nation mourns a strong and assured leader today….thoughts and prayers with his family and loved ones….🙏🙏🙏
#RIPArunJaitley … the nation mourns a strong and assured leader today….thoughts and prayers with his family and loved ones….
फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट किया, “आज देश एक मजबूत और सशक्त नेता के जाने पर दुखी है… मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं”
दिग्गज गायक आशा भोंसले ने लिखा, “बहुत दुख हुआ श्री अरुण जेटली जी के बारे में सुनकर उनके परिवार को सहानुभूति”
Deeply saddened by the sad demise of Arun Jaitley ji.
A dynamic leader, a thorough gentleman and our former Finance Minister. Very kindly, he had come over to meet me and we spoke for a long time. Will cherish those memories. Heartfelt condolences to the family. pic.twitter.com/DIhrkgnKms
Deeply saddened by the sad demise of Arun Jaitley ji.
A dynamic leader, a thorough gentleman and our former Finance Minister. Very kindly, he had come over to meet me and we spoke for a long time. Will cherish those memories. Heartfelt condolences to the family.
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा, “अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत ज्यादा दुखी हूं एक प्रभावी, संपूर्ण नेता और हमारे पूर्व वित्त मंत्री बहुत विनम्र थे, वह अक्सर मिलने आया करते थे और हम बहुत देर तक बातें करते रहते थे वे यादें हमेशा साथ रहेंगी दिल से उनके परिवार के लिए संवेदनाएं”