एक्शन मूड में नगर निगम, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और जयारोग्य अस्पताल की कुर्की करने नोटिस जारी, 4 करोड़ बकाया है जलकर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश का ग्वालियर नगर निगम एक्शन मूड में नजर आ रहा है. बरसों से टैक्स जमा न करने वाले सरकारी संस्थानों के खिलाफ निगम सख्त कदम उठा रही है. नगर निगम ने गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और जयारोग्य अस्पताल को कुर्की नोटिस जारी किया है. दोनों संस्थानो ने बरसों से जलकर जमा नहीं किया है. इन पर चार करोड़ का जलकर बकाया है.
नगर निगम ने गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक को कुर्की नोटिस जारी किया है. निगम ने दोनों की सरकारी गाड़ी और दफ्तर की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है. निगम का मेडिकल कॉलेज पर डेढ़ करोड़ और जयारोग्य अस्पताल पर ढाई करोड़ रुपये जलकर बकाया है. लगातार नोटिस के बाद भी दोनों संस्थानों जलकर जमा नहीं किया. जिसके चलते नगर निगम ने कुर्की नोटिस जारी किया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह ही नगर निगम ने ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी पर बकाया 7 करोड़ रुपए सम्पत्ति कर वसूलने के लिए सख्त रुख अपनाया था. नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी को भी कुर्की नोटिस जारी कर दिया था. अब गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन और जयारोग्य अस्पताल को कुर्की का नोटिस जारी हुआ है.