ब्रेकिंग
टॉयलेट करने गया था राजा, पीछे से सोनम रघुवंशी ने किया इशारा… और टूट पड़े हत्यारे, ऑपरेशन हनीमून में ... ‘सोनम ने काली पोटली लेकर…’, राजा रघुवंशी के पिता ने खोली बहू की पोल, लगाया ये गंभीर आरोप ‘शुक्र है! बच गया, नहीं तो राजा की जगह मैं…’, सोनम रघुवंशी का दूल्हा बनने जा रहा था धार का ये बिजनेस... बिहार के इस अस्पताल में हो रही थी ‘हुस्न की होम डिलीवरी’, सिक्योरिटी गार्ड के एक इशारे पर खुल गई कहा... कार बनी चिता…सीट पर बैठे-बैठे जिंदा जले पांच लोग, बुलंदशहर रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा मुंबई से मुजफ्फरनगर जा रही ट्रेन का अचानक बंद हुआ AC, पैसेंजर की गर्मी से मौत मचा बवाल तो रेलवे अधिक... हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर में मारपीट…गर्भगृह में सुरक्षाकर्मी ने पुजारी पर बरसाए थप्पड़, CCT... चाहे चले आंधी या आए तूफान… दिल्ली में रेल की पटरियों पर अब नहीं गिरेंगे पेड़, रेलवे ने निकाला ऐसा जु... चाहे चले आंधी या आए तूफान… दिल्ली में रेल की पटरियों पर अब नहीं गिरेंगे पेड़, रेलवे ने निकाला ऐसा जु... राजा नहीं, मयंक रघुवंशी होता सोनम का निशाना… ज्योतिषाचार्य की सलाह से ऐसे बच गई जान
देश

दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि— कुछ लोग आप पर ताक लगाए बैठे हैं वो आपसे बीते दिनों हुई गलतियों का बदलना लेना चाहते हैं तो आप थोड़ा सावधान रहें। स्पष्ट सोच से आगे बढ़ना होगा, एक फैसले पर पहुंचना होगा। बहुत से लोग आपको बेफालतू में चढ़ाते हैं जिसका आपको फायदा नहीं होता। कैरियर में सफलता मिलेगी लेकिन साथ ही इससे आपके विरोधी भी पैदा होंगे।

वृषभ राशि— कुछ ऐसी जान​कारियां मिलेंगी जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था, आत्मविश्लेषण का दिन रहेगा। नए अवसर जुड़ेंग, इनको जाने ना दें। खाने—पीने पर ध्यान दें। किसी के कहने पर काम ना करें, अपनी सीमाओं को देख कर काम करें। आत्मविश्वास और सकारात्मकता से लाभ होगा।

मिथुन राशि— अनिश्चितता आपको जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देगी, खुद की बातों को तय कर लें। पुरानी आधी—अधूरी बातों से परेशान हो सकते हैं। पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए दिन बहुत ही अच्छा है किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे।

कर्क राशि— मुख्य परेशानियों को हल करने की कोशिश करेंगे, जो परेशानियां आपको बीते काफी दिनों से परेशान कर रही हैं उनका हल ढ़ूढने की तरफ ध्यान रहेगा। पेट का ध्यान रखें। नौकरी के पुराने कामों को करेंगे, शाम का समय परिवार के साथ बिताएंगे।

सिंह राशि— बहुत से वादों को निभाएंगे। निजी वित्तीय और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे। आपके आसपास के लोग आपसे मदद की उम्मीद रखते हैं। गैर जरूरी चीजों की तरफ भागने का दिन नहीं है अच्छी तरह से बितेगा दिन।

कन्या राशि— गाड़ी चलाते वक्त थोड़ा सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बाहरी तनाव की वजह से जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। आरामदायक जीवन जीना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, ये प्रयास करने के लिए दिन अच्छा है।

तुला राशि— जल्दी में ना रहे इतने, इससे आपके काम अच्छे नहीं होंगे। वैकल्पिक चिकित्सा के बारे में सोचिये। दिन मौजमस्ती वाला रहने वाला है। मालिक के रूप में कर्मचारी आपसे खुश रहेंगे। मूड बहुत ही अच्छा है।

वृश्चिक राशि— जरूरी नहीं कि सब हमेशा आपसे सहमत ही हों। आपको थोड़े अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी हुई छोटी—मोटी दिक्कतें हो सकती हैं। शांत रहे घर में खुद पर अहंकार को हावी ना होने दें। कैरियर के हिसाब से हालात अच्छे हैं थोड़े से प्रयासों से ही सफलता मिल जाएगी।

धनु राशि— आप बहुत ही सकारात्मक रहेंगे और साथ ही अपनी स्किल को भी निखारेंगे। धन भी मिल सकता है। किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता वाले दिन है। भाग्य का साथ मिलेगा।

मकर राशि— बर्ताव बहुत ही अच्छा रहने वाला है। उदार रहेंगे हालांकि ये आपकी जेब पर भी भारी पड़ेगा, वाहन चलाते वक्त आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। हालातों पर अगर नियंत्रण नहीं है तो उसे हालातों पर छोड़ दें। कैरियर में हालात अच्छे हैं, खर्चों पर काबू करने की कोशिश करेंगे।

कुंभ राशि— आगे बढ़ने के अच्छे मौके हैं बहुत सारे विकल्प हैं आपके पास आपको किसी एक को चुनना है। त्वचा रूखी है तो आपको ज्यादा पानी पीना चाहिये। रिश्तों में तनाव है तो शांत रहें। काम को लेकर विदेश यात्रा हो सकती है।

मीन राशि— किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है जिससे आप जीवन में काफी लंबे समय तक लाभदायक रहेगा। एनर्जी से भरे रहेंगे, मेहनत करने के​ लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सकारात्मक एनर्जी बहुत अच्छी है दूसरों की बातें सुनने के लिए तैयार हैं। हालात बेहतर हो रहे हैं। काम पर दूसरों के कामों पर भी नजर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button