ब्रेकिंग
शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल औद्योगिक और ऊर्जा क्रांति का आधार बनेगी नई हाइड्रोजन निर्माण इकाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से...
व्यापार

नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

Stock Market Opening 1st April 2022: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

निफ्टी का कैसा है हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 24 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 117 अंकों की उछाल के साथ 36,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्सआज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. रियलटी शेयरों में देखी जा रही है और मीडिया, बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी 4.26 फीसदी, पावर ग्रिड 3.50 फीसदी, एम एँड एम 1.37 फीसदी, एयरटेल 1.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.72 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.71 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

आज के टॉप लूजर्सइंफोसिस का शेयर 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक 0.77 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी, नेस्ले 0.53 फीसदी और एचडीएफसी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button