सीएनजी के दाम में फिर बढ़ोतरी, 2.5 रुपए हुई महंगी, जानिए दिल्ली-नोएडा समेत इन शहरों के लेटेस्ट दाम

CNG Price Hike: गुरुवार (7 अप्रैल) को सीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपए का इजाफा हुआ है.
CNG Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को चोतरफा मार पड़ रही है. एक तरफ तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और दूसरी तरफ गैस के भाव में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आज फिर यानी गुरुवार (7 अप्रैल) को सीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपए का इजाफा हुआ है और ये नई कीमत आज सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी. बता दें कि बुधवार को भी सीएनजी के दाम मे 2.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों को रिवाइज्ड करते हुए मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में 67 रुपये प्रति किग्रा कर दिया था. वहीं पीएनजी की कीमतों को बढ़ाकर 41/SCM कर दिया था.
दिल्ली-नोएडा में क्या है नई कीमत
सीएनजी में 2.5 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस की कीमत 69.11 प्रति किलोग्राम हो गई है. दिल्ली में बुधवार को सीएनजी गैस की कीमत 66.61 प्रति किग्रा थी, जो कि अबतक 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
यह भी पढ़ें– IMF ने Covid-19 महामारी के दौरान गरीबी को दूर करने के लिए भारत की Anna Yojana को सराहा
इसके अलावा नोएडा में भी सीएनजी गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. मुंबई में 2.5 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी के दाम 71.67 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि नई कीमत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लागू होगी.
इन शहरों में भी बढ़े सीएनजी के दाम
शहर कीमतमुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली 76.34गुरुग्राम 77.44रेवाड़ी 79.57करनाल और कैथाल 77.77कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर 80.90अजमेर, पाली, राजसमंद 79.38
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा
पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. पिछले 16 दिन में 14 बार तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक का इजाफा हो चुका है.
 
				



 
						


