ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
धार्मिक

मूंगे की माला से बढ़ती है सुख समृद्धि  

वास्तु के अनुसार रत्नों का अपना महत्व रहता है और ये हमारे जीवन में बड़ बदलावा लाते हैं। इसी में से एक रत्न मूंगा सुख समृद्धि का प्रतीक होता है। इसी प्रकार मूंगे की माला पहनने से गणपति जी, भगवान श्री राम और हनुमान जी की कृपा मिलती है। मूंगे की माला पहनने से सुख समृद्धि बढ़ती है, धन आता है। इस से बीमारी से मुक्ति मिलती है। बिमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है और नकारात्मक या अशुभ शक्तियां परेशान नहीं करती हैं। मूंगे की माला से जाप भी किया जा सकता है।
कौन पहन सकता है
अगर याद्दाश्त कमज़ोर हो, पढ़ाई में बच्चे कमज़ोर हो, बच्चे कहना ना मानते हो, कुंडली में बुद्धि का ग्रह बुध कमज़ोर हो, ज्ञान का ग्रह गुरु कमज़ोर हो तो मूंगे की माला जरुर पहने। मूंगे माला पहनने से मंगल ग्रह बलवान होते हैं लेकिन माला धारण करने से पहले इस माला की हनुमान मंदिर में पूजा जरूर करा लें।
मूंगे की माला आत्मविश्वास को बढ़ाती है-
मूंगे की माला से हनुमान जी और श्री राम के मन्त्रों का जाप कर सकते हैं।
अगर सुहागिन स्त्री मूंगे की माला पहने तो उनके पति की सेहत ठीक रहती है।
उनका हर संकट दूर होता है और भगवान हनुमान जी हरदम पूरे परिवार की रक्षा करते हैं।
मूंगे की माला कब पहनें
तुलसी की माला मूंगे की लकड़ी से लाल धागे में बनाई जाती है।
इसे मंगलवार को धारण करना चाहिए।
धारण करने से पहले हनुमान  जी, शिव जी और श्री राम जी की पूजा करनी चाहिए।
मूंगे की माला पहनने से नजर नहीं लगती और सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती है।
इसे गंगाजल से धोकर, धूप दीप दिखाकर पहनें।
मूंगे की माला पहनकर मास-मदिरा का सेवन नहीं कर सकते हैं और ना ही झूठ बोल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button