देश
चंडीगढ़ में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बच्चों की स्कूलों में नो एंट्री

चंडीगढ़। जिन बच्चों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है आने वाले दिनों में ऐसे बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से यह हिदायत जारी की जाएगी कि वह फिजिकल क्लास में एंट्री न करें। ऐसे में अब फिजिकल क्लास अटेंड करने के लिए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करना पड़ेगा।स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को शहर के स्कूलों में स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए कहा है। 12 से 14 साल के बच्चों और 15 से 17 साल तक के किशोरों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन आफिसर डा. मनजीत सिंह से स्कूल के अधिकारियों को संपर्क करने के लिए कहा है, ताकि डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन आफिसर के सहयोग से स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर हर कैंप में रोजाना कम से कम 50 बच्चों का टीकाकरण किया जा सके।






