War: ऋतिक – वाणी के रोमांस से गरमाया सोशल मीडिया, 3 करोड़ Views के करीब पहुंचा ‘Ghungroo’

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म वार के चलते सुर्खियों में हैं। Siddharth Anand के निर्देशन में बनाई गई ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिलहाल फिल्म का सॉन्ग ‘घुंगरू’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है।
बता दें कि, इस गाने को 4 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया था और इसे 4 दिन में 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल गए हैं। ‘घुंघरू टूट गए’ का
रिक्रिएटेड वर्जन…
आपको जानकारी के लिए बता दें, फिल्म के इस पहले गाने को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट भी था। मेकर्स द्वारा पहले ही दावा किया गया था कि फिल्म के इस डांसिंग नंबर पर आप खुद को थिरकने से रोक नहीं सकेंगे। आपको साथ ही हम इस बात से भी अवगत करा दें कि इस गाने को गायक अरिजीत सिंह और शिल्पा राव द्वारा मिलकर गाया गया है। साथ ही आपको बता दें कि यह गाना फिल्म ‘धर्म कांटा’ के प्रसिद्ध गाने ‘मोह आई न जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज, कि ‘घुंघरू टूट गए’ का रिक्रिएटेड वर्जन है। इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएगी।