ब्रेकिंग
चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहा… वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर तेजस्वी यादव का हमला बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण ने बढ़ाई लोगों की चिंता, दस्तावेज जुटाने को लेकर अफरातफरी CCTV कैमरे, 12 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड, फिर भी… जयपुर के महारानी कॉलेज में बनी 2 मजार अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर विराट कोहली-रोहित शर्मा का टूट जाएगा दिल, टीम इंडिया की इस सीरीज पर आई बुरी खबर HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब YouTube पर कब मिलता है सिल्वर बटन, क्या 1 लाख व्यू होने से बनेगा काम? आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी! लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स
मध्यप्रदेश

लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर, आरोपी इमरान ने राजू बनकर हिंदू युवती से की थी शादी, जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दो भाइयों और मौलाना समेत 7 लागों से करवाया था रेप

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में लव जिहाद (love jihad) के आरोपी के घर पर मामला का बुलडोजर चला है। लव जिहाद के आरोपी का घर जमींदोज करने के लिए पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची। हालांकि घर संकरी गली में होने के कारण बुलडोजर नहीं पहुंच सका। इसके बाद घर को मजदूरों की सहायता से तोड़ा जा रहा है। आरोपी इमरान खान ने सरकारी जीमन पर कब्जा कर घर बनाया है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के मकान में तोड़फोड़ की जा रही है। आरोपी का घर डबरा के जंगीपुरा में बना है।

इससे पहले सोमवार सुबह लव जिहाद की पीड़िता ने आरोपीयों से जान का खतरा बताकर ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी से मुलाकात की थी। पीड़िता एसएसपी के सामने फूट-फूट कर रोई थी। साथ ही डबरा से मामले की जांच ग्वालियर ट्रांसफर करने की मांग की थी। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच ग्वालियर ट्रांसफर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। वहीं पीड़िता की सुरक्षा ले लिए PSO भी उपलब्ध कराया था।

बता दें कि आरोपी इमरान खान ने खुद को राजू बताकर पीड़िता से मंदीर में शादी की थी। मामला का खुलासा होने के बाद आरोपी युवक ने युवती को बंधक बना लिया था। इसके बाद अपने दो भाइयों और मौलाना समेत 7 लोगों से पीड़िता का रेप करवाया था। इसके बाद जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराया। शनिवार रात युवती किसी तरह आरोपियों से चंगुल से छूटकर पुलिस थाने पहुंची। युवकी ने महिला थाने पहुंचकर पुरी कहानी सुनाई थी। इसेक बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

6 महीने तक बंधक बनाकर रखापीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे बंधक बनाकर रखते थे। उसे सिर्फ बाथरूम के लिए कमरे से निकाला जाता था। वह दोबारा गर्भवती हो गई तो सास ने उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे दूसरी बार गर्भपात कराना पड़ा। 20 अप्रैल को हमेशा की तरह देवर पुन्नी खान उसके कमरे में आया। रेप करने के बाद वह कमरे की कुंडी खुली छोड़ कर चला गया। इससे वह भागकर सीधी पुलिस के पास पहुंची।

Related Articles

Back to top button