ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
मध्यप्रदेश

ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 02 आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 02 आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

सटोरिये से 07 मोबाइल 02 लैपटॉप,01 एलईडी टीवी एवं 1,20,280 नगदी सहित  01 सट्टे अंक लिखा रजिस्टर जप्त

विजयनगर क्षेत्र के श्रद्धाश्री कॉलोनी कॉलोनी में घर से संचालित किया जा रहा था क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा

आरोपी संचालक द्वारा वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा।

आरोपी ने सट्टे की मास्टर आईडी पर 10% कमिशन प्राप्त करना एवं एजेंट आईडी पर 5% कमिशन प्राप्त करना किया स्वीकार ।

इंदौर- दिनांक 25 अप्रेल 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर  के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

          इसी अनुक्रम मे *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विजय नगर क्षेत्र के 03 श्रद्धाश्री कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।* मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना विजय नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, तो वहां उक्त मकान में 02 व्यक्ति दिखे जो लैपटॉप व एलईडी टीवी के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा जिसने अपना नाम *1.विशाल पिता रंगलाल जैन निवासी–03, श्रद्धा श्री कॉलोनी,विजय नगर इंदौर, 2. अनूप पिता मनसुखलाल निवासी– 03,श्रद्धाश्री कॉलोनी,विजय नगर इंदौर* का होना बताया।

*आरोपियो से पूछताछ करते उन्होने  स्वयं के उक्त मकान से आईपीएल मैच लैपटॉप में इंटरनेट  से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।*
*आरोपी के कब्जे से 07 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 1,20,280 नगद तथा 01 सट्टे का अंक लिखा रजिस्टर, सट्टे का हिसाब–किताब जप्त कर, थाना विजय नगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।*

Related Articles

Back to top button