खेल
फैंस ने इस चीज को लेकर सरफराज का बनाया था मजाक, देखेें पाक कैप्टन का नया अवतार

नई दिल्ली : पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम की हार कम ही बर्दाश्त कर पाते हैं और ये हार अगर भारत के खिलाफ मिली हो तो क्या फैंस, राजनीतिकज्ञ, पूर्व क्रिकेटर हर तरफ खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान अपने मोटापे पर कई कमेंट सुनने पड़े थे। भारत से हार के बाद पाकिस्तान के फैंस ने उन्हें बीच मैदान पर मोटा कह दिया था, लेकिन अब सरफराज अमहद ने अपना मोटापा कम कर लिया है। सरफराज अहमद की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो काफी पतले दिख रहे हैं।
फैंस ने इस चीज को लेकर सरफराज का बनाया था मजाक, अब पाक कैप्टन ने किया ऐसा काम, सब रह जाएंगे हैरान #sarfarazahmed @SarfarazA_54 #PCB
See Rajinder kumar’s other Tweets
सरफराज अहमद की जो फोटो वायरल हुई है उसमें वो काफी फिट दिख रहे हैं, उनका पेट अंदर दिख रहा है। पहली फोटो में सरफराज अहमद पतले दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो वर्ल्ड कप के दौरान की है जिसमें उनकी जर्सी पर उनका पेट दिख रहा है।
475 people are talking about this
बता दें वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 89 रनों की हार के बाद पाकिस्तानी टीम को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को तो फैंस ने बीच मैदान पर ही मोटा-मोटा कहकर पुकारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।