मध्यप्रदेश
समर्थक की बेटी के जन्मदिवस में शामिल हुए विजयवर्गीय

विधानसभा तीन के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय अपनी तासीर से सबका मन मोह लेते है। अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले विधायक कल अपने समर्थक शिव भक्त मोनू खत्री के निवास पर उनकी बेटी समायरा के जन्मदिवस में शामिल होने पहुंचे थे। खत्री ने बताया कि भैया ने मायरा को हर एक पथ पर लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशिर्वाद दिया है। आयोजन में आसपास के बच्चे भी शामिल हुए थे।






