ब्रेकिंग
दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प... धनतेरस से पहले पटाखा बाजार में भीड़, बच्चों के लिए नए वरायटी के क्रेकर्स नक्सलगढ़ के बच्चों की दीपावली, श्रवण बाधित बच्चों को सिखाया प्रकाश पर्व का महत्व अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर पर अश्लीलता का आरोप, गर्भवती महिला ने दर्ज करवाई FIR बेमेतरा में छठी संस्कार की पार्टी बनी आफत, 31 लोग बीमार, एक महिला की हालत गंभीर लव मैरिज के बाद खूनी खेल, दुल्हन के भाई की हत्या, प्रेमी पर लगा आरोप
व्यापार

रिलायंस रिटेल ने बीते वित्त वर्ष में रोज खोले 7 नए स्टोर्स

रिलायंस रिटेल ने बीते वित्तिय वर्ष में 1.5 लाख नई नौकरियां जनरेट की हैं और हर दिन 7 नए स्टोर खोले हैं। रिलायंस ने खुद यह जानकारी दी है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसने पिछले वित्तिय वर्ष में रिकॉर्ड 1 लाख 50 हजार नई नौकरियां पैदा की हैं। यह वह समय था जब पूरी दुनिया कोविड माहमारी के दुष्परिणामों से जूझ रही थी। कंपनी के वित्तिय परिणामों के अनुसार, रिलायंस रिटेल का स्टाफ 70 फीसदी बढ़ा है, जिससे यह 3 लाख 61 हजार हो गया है। कंपनी के वित्तिय परिणामों में यह बात भी सामने आई कि रिटेल और अन्य बिजनेस में कुल मिलाकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2 लाख 10 हजार नई नौकरियां दी हैं।

रिलायंस रिटेल ने जो 1.5 लाख नई नौकरियां दी हैं, उनमें से 1 लाख से अधिक नौकरियां छोटे और मझौले शहरों में दी गई हैं। कंपनी के बयान के मुताबिक, रिलायंस रिटेल छोटे और मझौले शहरों में नई नौकरियां इसलिए दे पाया क्योंकि इन शहरों में उसके स्टोर्स का नेटवर्क तेजी से बढ़ा है। स्टोर्स के साथ इन शहरों में डिजिटल और न्यू कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का विस्तार भी तेजी से हुआ है। पिछले वित्तिय वर्ष में रिलायंस ने बहुत तेजी से नए स्टोर्स खोले हैं।कंपनी ने रोजाना करीब 7 नए स्टोर्स खोले और साल भर में कुल 2500 से अधिक स्टोर्स खोले। इस संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुशी जाहिर की और कहा, “इस साल भी रिलायंस देश के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में कामयाब रही है तथा भारत के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक बनी हुई है। पिछले एक साल में हमने दो लाख 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को जोड़ा है। रिटेल और टेक्नोलॉजी बिजनेस ने नई नौकरियां पैदा करने में अहम रोल अदा किया है।”

Related Articles

Back to top button