ब्रेकिंग
फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गए जेई और लाइनमैन पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट सिरसा : साइड देते समय शीशा टूटने से बढ़ा विवाद, गाड़ी चालक ने लहरा दी तलवार, घटना सीसीटीवी में कैद Youtube पर देखकर मौसेरे भाई की हत्या, 14 साल पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम भाजपा सरकार को काम नहीं केवल नाम बदलने की राजनीति करनी आती है : दीपेंद्र हुड्डा रंजिश में युवक से मारपीट, गोली मारने की दी धमकी, जानें पूरा मामला घाटशिला में जेएलकेएम नेता की हत्या, सीएससी के अंदर घुसकर मारी गई गोली रामगढ़ में हाथी की मौत, वन विभाग और पुलिस मामले की कर रही जांच झारखंड में कानून व्यवस्था पर बोले सांसद दीपक प्रकाश, कहा- नहीं संभल रहा तो हेमंत सरकार दे इस्तीफा IIT ISM धनबाद में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का होगा जुटान, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर होगा फोक... मुझे बाबा बनना है नोट लिखकर घर से निकल गया 14 वर्ष का बच्चा, पुलिस की पहल पर कुछ ही घंटे में बरामद
देश

पुलिस के लिए चुनौती बनी RJD विधायक अरूण यादव की गिरफ्तारी, सरेंडर की है प्लानिंग

पटना. पटना (Patna) और भोजपुर (Bhojpur) के चर्चित सेक्स रैकेट कांड (Sex Racket Case) में बुरी तरह से फंस चुके राजद विधायक अरूण यादव (RJD MLA Arun Yadav) की गिरफ्तारी अब बिहार पुलिस (Bihar Police) के लिए चुनौती बन चुकी है. इस केस में फरार चल रहे भोजपुर के संदेश से आरजेडी विधायक अरुण यादव नहीं चाहते कि पुलिस उनको किसी भी कीमत पर गिरफ्तार (Arrest) करे. सूत्रों के मुताबिक विधायक सरेंडर के मूड में हैं और इसके लिए वो तैयारी में लगे हैं.

कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानतीय वारंट

राजद विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट जारी हुआ है लेकिन करीब 48 घंटे बाद भी फरार विधायक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. विधायक को गिरफ्तार करने के लिए के उनके पीछे एसटीएफ को लगाया गया है लेकिन अभी तक वो पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस राजद विधायक की गिरफ्तारी के लिए गड़हनी प्रखंड के लसाढ़ी गांव स्थित उनके पैतृक घर, अगिआंव बाजार स्थित आवास के साथ-साथ पटना सचिवालय के फ्लैट और आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है.

झारखंड में छिपने की आशंका

अरूण यादव का बालू और कंस्ट्रक्शन का कारोबार दूसरे राज्यों में है ऐसे मेें उनके झारखंड में भी छिपने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम जहां पटना में कैंप कर रही है वहीं उनके करीबियों के भी फोन को सर्विलांस पर लिया जा रहा है ताकि जानकारी मिलते ही दबोचा जा सके. अरूण यादव की गिरफ्तारी के लिए पटना एसटीएफ समेत दूसरी एजेसियों की भी मदद ली जा रही है.

वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद से बढ़ी थी मुश्किलें

अरूण यादव की असली मुश्किलें रेप पीड़िता के उस वीडियो के वायरल होने के बाद से बढ़ी थी जिसमें वो चीख-चीख कर अपने साथ हुई रेप की दास्तान को बता रही है. पुलिस ने इस केस में अन्य कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया है लेकिन फरार विधायक की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौैती बन चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button