डेविड लुइज ने विश्व कप के लिए कोहली और भारत को दी शुभकामनाएं

ब्राजील के पूर्व कप्तान और चेल्सी के डिफेंडर डेविड लुइज ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली को शुभकामनाएं दी। इस दिग्गज फुटबालर ने ट्विटर के जरिए दिए गए वीडियो संदेश में कोहली को ‘भाई (ब्रो)’ संबोधित करते हुए कहा कि वह आगामी विश्व कप में कोहली की टीम का समर्थन करेंगे।
लुइज ने कहा, ‘हैलो, विराट कोहली! विश्व के लिए शुभकामनाएं भाई और भगवान आपका और आपकी टीम का भला करे। मैं आपका समर्थन करूंगा। जल्दी मिलते है।’ भारतीय टीम विश्व कप में सबसे बड़े दावेदारों में एक के तमगे के साथ इंग्लैंड पहुंची है। ‘मैन इन ब्लू’ को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। 32 साल के लुइज इस सप्ताह यूरोपा लीग के फाइनल में आर्सनल के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कोहली के अलावा पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम को भी शुभकामनाएं दी।