Bigg Boss 13 Reaction: प्रीमियर देखकर सलमान खान और चैनल पर भड़के एक्स कंटेस्टेंट केआरके, शो को कहा बुरा भला

नई दिल्ली। सलमान खान के शो बिग बॉस 13 की धमाकेदार शुरुआत अब हो चुकी है। ग्रेंड प्रीमियर में सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाया जा चुका है। शो को देखकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, ऐसे में शो के कंटेस्टेंट रह चुके केआर
के उर्फ कमाल राशिद खान ने भी शो पर खूब भड़ास निकाली है। केआरके ने शो का ग्रेंड प्रीमियर देखने के बाद अनू मलिक के भाई की एंट्री पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, मैं सलमान खान और कलर्स से पूछना चाहता हूं कि शो में आने के लिए अबू मलिक की क्वालीफिकेशन क्या है, क्या आप सिर्फ ये बताना चाहते हैं कि शो कितना थर्ड क्लास है, पूरी दुनिया जानती है कि ये शो कितने उतावले और थर्डक्लास लोगों का है, साबित करने की जरुरत नहीं है।
KRK✔@kamaalrkhan
I just want to ask #Salman n @ColorsTV that what’s the qualification of Abu Malik to enter in #BiggBoss13? Did you just want to prove only that how 3rd class is this show? Entire world already knows that it’s the show of desperate and 3rd class people. So no need to prove it.
इसके अलावा बिग बॉस का ग्रेंड प्रीमियर देखने के बाद सोशल मीडिया में फैंस द्वारा काफी उत्सुक्ता देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इस साल फीमेल कंटेस्टेंट को अपनी ड्यूटी पार्टनर चुनने का विषशअधिकार दिया गया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं
#BiggBoss13 #bb13@BeingSalmanKhan asks ladies to choose Partner.#SidharthShukla be like
बॉलीवुड के होस्ट सलमान खान बहुत बेहतरीन तरीके से शो को होस्ट करते आए हैं। इस साल भी उनका हैंडसम अवतार देखने को मिल रहा है। शो के शुरू होने से सलमान खान के फैंस को काफी उत्सुकता है क्योंकि अब सलमान हफ्ते में दो बार सलमान के दीदार होने वाले हैं।
Salman to producers of #BiggBoss13 #BB13 after seeing Asim and Shehnaaz:

बॉलीवुड के होस्ट सलमान खान बहुत बेहतरीन तरीके से शो को होस्ट करते आए हैं। इस साल भी उनका हैंडसम अवतार देखने को मिल रहा है। शो के शुरू होने से सलमान खान के फैंस को काफी उत्सुकता है क्योंकि अब सलमान हफ्ते में दो बार सलमान के दीदार होने वाले हैं।