मनोरंजन
RSVP की फिल्म “भांगड़ा पा ले” का टाइटल ट्रैक जल्द होगा रिलीज

सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों अभिनीत ‘भांगड़ा पा ले’ के दमदार ट्रेलर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब आरएसवीपी मूवीज फिल्म का टाइटल ट्रैक जल्द रिलीज करने के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में डांस का जबरदस्त तड़का देखने काे मिला था, जिसके बाद हर कोई फिल्म के गानों का इंतजार कर रहा है। आरएसवीपी ने ट्विटर पर गाने का टीजर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की मुख्य जोड़ी सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों रंगबिरंगे बैकग्राउंड के साथ अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहे है।
जल्द गाने के रिलीज की घोषणा करते हुए आरएसवीपी लिखते है-
Dance Mode
#BhangraPaaLe, title track, out soon!@sunnykaushal89 @RuksharDhillon @SnehaTaurani @RonnieScrewvala @jam8studio @tipsofficial #MandyGill @ipritamofficial @ShiruleShubham #MudassarKhan
16 people are talking about this