दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

काडिर्फ: आईसीसी विश्वकप से पूर्व मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम यहां सोफिया गार्ड्स में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी जिसमें पिछले मैच से बाहर रहे विजय शंकर और केदार जाधव को भी शामिल किया गया है जिन्हें चोट के कारण एहतियातन बाहर रखा गया था। भारत को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हार झेलनी पड़ी थी।हालांकि बारिश के कारण दो गेंद बाद ही मैच को रोक देना पड़ गया। इससे पहले बंगलादेश का पिछला अभ्यास मैच भी बारिश के कारण रद्द रहा था।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जायद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल